16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jammu kashmir : कांस्टेबल ने अपने दूसरे अफसर साथी को मारी गोली, फिर खुद कर ली आत्महत्या

एसएसबी और एक अर्द्ध सैनिक बल के सहायक उप निरक्षक के बीच जोरदार लड़ाई हुई, और इस लड़ाई में सीमा सशस्त्र बल के जवान ने सहायक उप निरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी.

सीमा सशस्त्र बल के यानी एसएसबी और एक अर्द्ध सैनिक बल के सहायक उप निरक्षक के बीच जोरदार लड़ाई हुई, और इस लड़ाई में सीमा सशस्त्र बल के जवान ने सहायक उप निरक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी. और बाद में खुद को गोली मार दी. ये घटना जम्मू कशमीर के कुलगाम इलाके में हुई.

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि एएसआई संदीप कुमार और कांस्टबल हेमंत शर्मा के बीच किसी बात को लेकर जोरदार बहस हुई, बहस में इतना बढ़ गया कि हेमंत ने अपना पूरा आपा खो दिया और अपनी जारी की गयी राईफल से एएसआई संदीप कुमार को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. जब तक जवान घटना स्थल पर पहुंचते उन्होंने खुद को भी गोली मार कर आत्म हत्या कर दी.

बता दें कि पासी कुलगाम के मुख्य द्वार पर दोनों तैनात थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फेट्रिकाइड की पुष्टि की है और जिसके बाद जांच शुरू कर दी है. फायरिंग की आवाज सुनकर बाकी जवान भी वहाँ पर आ गए जिसके बाद अधिकारियों को इस बारे में सूचित की गयी. अधिकारियों ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

आईटीबीपी के जवान ने भी की थी खुदखुशी

इससे पहले आईटीबीपी के 31 वर्षीय जवान संदीप ने भी 26 जून की शाम अपनी जारी की गयी रायफल से गोली मारकर खुदखुशी कर ली थी. वह अपने बाकी साथियों के साथ अपनी ड्यूटी पूरी करके लौटे थे. जिस समय आईटीबीपी के जवानों को थाने से वापस अपने घर और बैरक के लिए जाना था. ठीक उसी वक्त संदीप कुमार जो कि कॉन्स्टेबल के पद पर थे अचानक उन्होंने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली थी.

संदीप कुमार गोरखपुर के रहने वाले थे, फिलहाल ये नहीं पता लगाया जा सका है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. पिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने संदीप कुमार के घरवालों और उनके बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट को इसकी जानकारी तुरंत ही दे दी थी.

Posted By : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें