Loading election data...

Jammu-Kashmir: बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के जवानों की फायरिंग के बाद भागे आतंकी

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. आतंकियों को देखते ही सेना के जवानों ने फायरिंग कर दी. जानें सेना की ओर से क्या दी गई जानकारी

By Amitabh Kumar | July 23, 2024 7:50 AM
an image

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में मंगलवार सुबह भारतीय सेना ने आतंकवादियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है. सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दी है. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल के घायल होने की खबर है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (16 कोर) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. एक्स पर लिखा गया कि सेना के जवानों ने सुबह तीन बजे बटाल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया है. इलाके में ऑपरेशन जारी है.

वीडीजी के आवास पर हमला करने में शामिल आतंकवादी को किया गया ढेर

इधर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने एक सैन्य चौकी और ग्राम रक्षा दल सदस्य (वीडीजी) के आवास पर आतंकवादी हमले की कोशिश को सोमवार तड़के नाकाम कर दी थी. सेना के ने बताया कि घटना में संलिप्त आतंकवादियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चला रहे हैं. खबरों की मानें तो वीडीजी के आवास पर हमला करने में शामिल आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. इस घटना में एक जवान, एक नागरिक और वीडीजी का रिश्तेदार घायल हुआ है.

Read Also : Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी में दो आतंकी ढेर, LoC पार कर घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

जम्मू क्षेत्र में हुई 14वीं घटना सोमवार की

सोमवार को हुआ आतंकवादी हमला हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में हुई 14वीं घटना है. इसमें दो अधिकारियों सहित 10 सुरक्षाकर्मियों और नौ तीर्थयात्रियों की जान गई है. वहीं 58 अन्य घायल हुए हैं. इस दौरान पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Read Also : Jammu Kashmir Terrorist Attack: कहां से आतंकियों के पास आ रहे हैं चीनी और अमेरिकी हथियार?

Exit mobile version