Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है. कुलगाम और पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के खांदीपोरा इलाके में एक आतंकवादी के छिपे होने की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चालाया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मारा गिराया.
कई वारदातों को अंजाम देने में शामिल था मारा गया आतंकी
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पहले मुठभेड़ स्थल के आसपास फंसे नागरिकों को निकालना सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य रसिक अहमद गनी के रूप में हुई. कुलगाम निवासी रसिक अहमद का शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के अपराध के मामलों में शामिल था.
मुठभेड़ स्थल से बरामद हुई ये चीजें
मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद सहित एक .303 राइफल के साथ 23 राउंड, एक पिस्तौल के साथ 31 राउंड, एक हथगोला आदि बरामद किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है.
पुलवामा में एनकाउंटर, एक आतंकी ढ़ेर
इस बीच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में दिन में हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के द्रबगाम इलाके में हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है, जबकि अभियान अभी जारी है.