Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. साथ ही दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं, घुसपैठ में शामिल तीसरा आतंकी जख्मी हो गया है. ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि तीसरा आतंकी घायल होने के बाद या तो कहीं छिप गया है या फिर वापस लौट गया है. इधर, ब्रिगेडियर राणा ने यह भी कहा कि रविवार को लश्कर-ए-तैयबा का एक गाइड को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया था.
Jammu| Infiltration attempt by 2 terrorists from Pakistan-based terror organization foiled after they stepped on minefield,activating series of mines killing 2 terrorists on spot. 3rd, possibly injured, is hiding there or escaped. Bodies were recovered today: Brigadier Kapil Rana pic.twitter.com/vnNTJ4zaS8
— ANI (@ANI) August 24, 2022
ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि तबरक हुसैन एक अनुभवी आतंकवादी गाइड है. उसे 2016 में उसके भाई के साथ भी गिरफ्तार किया गया था, जिसे नवंबर 2017 में रिहा किया गया था. अब एक बार फिर उसे गिरफ्तार किया गया है. ब्रिगेडियर राणा ने कहा कि उसे गोली लगी है. गौरतलब है कि 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी (LOC) मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी पर ब्रिगेडियर कपिल राणा बयान दे रहे थे.
तबरक हुसैन एक अनुभवी आतंकवादी गाइड है। तबरक हुसैन को 2016 में उसके भाई के साथ भी गिरफ़्तार किया गया था, जिसे नवंबर 2017 में रिहा किया गया था। तबरक हुसैन का वर्तमान में रजौरी में इलाज हो रहा है, उसे गोली लगी है: ब्रिगेडियर कपिल राणा, जम्मू (2/2)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2022
जवानों ने बरामद किए शव: गौरतलब है कि सेना के जवानों ने ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास मारे गए दो आतंकवादियों के शव को आज यानी बुधवार को बरामद कर लिया है. सैनिकों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों के शव बरामद हुए.
सेना के अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से नौशेरा के लाम क्षेत्र के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों में से एक ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हुआ.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: निलंबित बीजेपी नेता राजा सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, ओवैसी ने की जेल भेजने की मांग