18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीता चुनाव, पीडीपी को सबसे ज्यादा नुकसान

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. जानें किस सीट से किस पार्टी के उम्मीदवार की हुई जीत

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत लिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं. बीजेपी को 29 सीटें मिली है. सबसे ज्यादा नुकसान पीडीपी को उठाना पड़ा. उसे महज 3 सीटों से संतोष करना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट जीती है. जबकि, निर्दलीयों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.

https://x.com/ANI/status/1843634488745832833

चुनावी नतीजों से सबक ले केंद्र- महबूबा

जम्मू कश्मीर में चुनाव के नतीजों को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है. जबकि चार अन्य निर्दलीय प्रत्याशी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए हैं. इंदरवाल में निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने वरिष्ठ नेता गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी. शर्मा को 14,195 वोट मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे सरूरी को 13,552 मत प्राप्त हुए. बनी में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवन लाल को 2,048 मतों से हराया.

Election Results 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत दर्ज की

नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने पीडीपी के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों से हराया.

Election Results 2024 Live: उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम बनेंगे, बोले फारुख अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि मैं समझता हूं कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम बनेंगे.

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: डी एच पोरा विधानसभा सीट से सकीना मसूद ने दर्ज की जीत

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सकीना मसूद ने जम्मू-कश्मीर में डी एच पोरा विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं पीडीपी प्रत्याशी गुलजार डार को 17,000 से अधिक वोटों से हराया.

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: तारिक कर्रा ने बढ़त हासिल की

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक कर्रा ने सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र में नेशनल कॉफ्रेंस के बागी इरफान शाह पर जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है.

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: तारिक कर्रा ने बढ़त हासिल की

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक कर्रा ने सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा क्षेत्र में नेशनल कॉफ्रेंस के बागी इरफान शाह पर जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है.

Jammu Kashmir Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में खुला आप का खाता, डोडा से मेहराज मलिक जीते

जम्मू-कश्मीर में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप का खाता खुला है. डोडा से आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी उम्मीदवार को चार हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

J&K Election Results Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान ने बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान को हराया

जम्मू-कश्मीर की गुरेज (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान ने बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान को 1,132 मतों के अंतर से हराया.

J&K Election Results Live: आने लगे चुनाव परिणाम, हजरतबल सीट से नेशनल कांफ्रेंस के सलमान सागर ने दर्ज की जीत

नेशनल कांफ्रेंस के युवा अध्यक्ष सलमान सागर ने हजरतबल सीट से जीत हासिल की. पीडीपी नेता और पूर्व मंत्री आसिया नक़्श को 10,000 से अधिक वोटों से उन्होंने हराया.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 26 और एनसी 52 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 26 और एनसी 52 सीट पर आगे है. पीडीपी 4 सीट पर आगे जबकि अन्य 8 सीट पर आगे.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 28 और एनसी 48 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 28 और एनसी 48 सीट पर आगे है. पीडीपी 5 सीट पर आगे जबकि अन्य 9 सीट पर आगे.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान

सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

-जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है.

-कांग्रेस 8 सीटों पर

-बीजेपी 28 सीटों पर

-पीडीपी 3 सीटों पर

-जेपीसी 2 सीटों पर

-सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर

-निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: तारा चंद छम्ब सीट पर पिछड़े

मतगणना के रुझानों के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद छम्ब सीट पर निर्दलीय सतीश शर्मा से पिछड़ गए हैं.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: रविंदर रैना पिछड़े

बीजेपी की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट से पिछड़ गए हैं. नेशनल कांफ्रेंस के सुरिंदर कुमार 2,797 मतों से आगे चल रहे हैं.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 23 और एनसी 49 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 23 और एनसी 49 सीट पर आगे है. पीडीपी 2 सीट पर आगे

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 32 और एनसी 45 सीट पर आगे

रुझान में बीजेपी 32 और एनसी 45 सीट पर आगे है. पीडीपी 5 सीट पर आगे

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 29 और एनसी 41 सीट पर आगे

शुरूआती रुझान में बीजेपी 29 और एनसी 41 सीट पर आगे है. पीडीपी 4 सीट पर आगे

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 16 और एनसी 26 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 16 और एनसी 26 सीट पर आगे है. पीडीपी 3 सीट पर आगे

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 16 और एनसी 17 सीट पर आगे

बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 16 और एनसी 17 सीट पर आगे है. पीडीपी 3 सीट पर आगे

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 13 और एनसी 13 सीट पर आगे

जम्मू-कश्मीर में पोस्टल वोटों की गिनती जारी है. बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 13 और एनसी 13 सीट पर आगे है. पीडीपी 1 सीट पर आगे

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: बीजेपी 6 और एनसी 6 सीट पर आगे

जम्मू-कश्मीर में पोस्टल वोटों की गिनती जारी है. बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 6 और एनसी 6 सीट पर आगे है.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live: पोस्टल वोटों की गिनती जारी

जम्मू-कश्मीर में पोस्टल वोटों की गिनती जारी है. बहुत ही शुरूआती रुझान में बीजेपी 3 और एनसी 2 सीट पर आगे है.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 Live : वोटों की गिनती शुरू

जम्मू-कश्मीर में हुए में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है.

Jammu Kashmir Election Results Live : फैसला शाम तक होने की संभावना

वर्ष 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनावी मुकाबले में उतरे 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मंगलवार शाम तक होने की संभावना है. इस बार मतदान 63.45 प्रतिशत रहा, जो 2014 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है.

Jammu Kashmir Election Results Live : चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवार

चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (बडगाम और गंदेरबल, दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा (बटमालू) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (नौशेरा सीट) शामिल हैं. अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर (डूरू), पीडीपी नेता वहीद पारा (पुलवामा), इल्तिजा मुफ्ती (बिजबेहरा), ‘जम्मू एंड कश्मीर-अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चनापुरा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (कुलगाम) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग तथा तारा चंद शामिल हैं.

873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

केंद्र शासित प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कल यानी मंगलवार को 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. प्रदेश में 63.45 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला हैं जो जो विधानसभा सीट बडगाम और गंदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन भी हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा बटमालू से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा सीट से चुनाव लड़े हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के सभी केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है. साल 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ है. 10 साल बाद घाटी में हुआ चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ है. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ.

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 live: मंगलवार है फैसले का दिन

मंगलवार (8 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना होगी. जम्मू कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार गठन का रास्ता साफ होगा. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे खास मुकाबला कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हैं. यह चुनाव पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें