15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ, जहां 39.18 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया.

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ. जिसमें 39.18 लाख से अधिक मतदाताओं ने 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई. कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोरा, जबकि जम्मू संभाग में जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा जिले शामिल हैं. उत्तरी कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.

शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ.
बांदीपुर-63.33%
बारामुल्ला-55.73%
जम्मू-66.79%
कठुआ-70.53%
कुपवाड़ा-62.76%
सांबा-72.41%
उधमपुर-72.91%

तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुआ.
बांदीपुर-53.09%
बारामुल्ला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ-62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43%

जम्मू में दोपहर के 1 बजे तक वोटिंग अपडेट 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक कुल 44.08% मतदान हुआ. क्षेत्रवार मतदान में बांदीपोरा में 42.67%, बारामूला में 36.60%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73%, और उधमपुर में 51.66% मतदान दर्ज किया गया.

जम्मू में 11 बजे तक वोटिंग अपडेट 

11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 28.12% था. इस दौरान उधमपुर में सबसे अधिक 33.84% मतदान हुआ, जबकि बारामूला में सबसे कम 23.20% मतदान दर्ज हुआ. जम्मू में 27.15%, कठुआ में 31.78%, कुपवाड़ा में 27.34% और सांबा में 31.50% मतदान हुआ.

PM मोदी का खास संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं के लिए एक विशेष संदेश दिया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,” जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें