Jammu & Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, खरगे, राहुल सहित ये नाम शामिल

Jammu & Kashmir Assembly Elections: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.

By ArbindKumar Mishra | September 5, 2024 11:07 PM

Jammu & Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, उसमें 40 नामों को शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहला नाम मल्लिकार्जुन खरगे का है. जबकि दूसरा नाम सोनिया गांधी का भी है.

स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल-प्रियंका का भी नाम शामिल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जो सूची जारी की है, उसमें खरगे, सोनिया गांधी अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी नाम शामिल है. इसके अलावा केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अंबिका सोनी का नाम भी है शामिल.

यहां देखें पूरी सूची

मल्लिकार्जुन खरगे
सोनिया गांधी
राहुल गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा
केसी वेणुगोपाल
अजय माकन
अंबिका सोनी
भरत सिंह सोलंकी
तारिक हमीद कर्रा
सुखविंदर सिंह सुखू
जयराम रमेश
सचिन पायलट
मुकेश अग्निहोत्री
चरणजीत सिंह चन्नी
सलमान खुर्शीद
सुखजिंदर सिंह राणावत
अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
सैयद नासिर हुसैन
विकार रसूल वानी
रजनी पाटिल
राजीव शुक्ला
मनीष तिवारी
इमरान प्रतापगढ़ी
किशोर लाल शर्मा
प्रमोद तिवारी
रमन भल्ला
ताराचंद
चौधरी लाल सिंह
इमरान मसूद
पवन खेड़ा
सुप्रिया श्रीनेत
कन्हैया कुमार
मनोज यादव
दिव्या मदरेणा
शाहनवाज चौधरी
नीरज कुंदन
राजेश लिलोठिया
अलका लांबा
श्रीनिवास बीभी

तीन चरणों में होगा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को मतदान होना है. जबकि तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतगणना 8 अक्टूबर को होगा.

32 सीटों पर चुनाव लड़‍ेगी कांग्रेस

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए हुए सीट बंटवारे के तहत 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके अतिरिक्त, माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है, जबकि दोनों पार्टियां पांच सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version