Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों ग्रामीणों ने दो आतंकवादियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे. पकड़े गए दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े थे. दोनों के नाम तालिब हुसैन और अहमद डार है. इनमें से तालिब हुसैन पर आरोप है कि वो बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी सेल का प्रमुख रह चुका है. हालांकि जम्मू कश्मीर बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि बतौर पत्रकार दोनों बीजेपी के दफ्तर आते रहते थे.
पत्रकार बनकर आए थे बीजेपी कार्यालय- रैना: जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस बारे में कहा है कि, तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा के कार्यालय में आते थे. यह लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऑफिस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे.
Jammu, J&K | Talib Hussain, a LeT terrorist & his accomplice, Faizal Ahmed Dar used to reach the BJP office pretending to be a journalist. Would attend press conferences as reporters inside BJP offices & even at political rallies: Ravinder Raina, J&K BJP President (1/2) pic.twitter.com/oqJLb43Elj
— ANI (@ANI) July 5, 2022
लस्कर को दी बीजेपी कार्यालय की तस्वीर: जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने यह भी कहा है कि, ऐसा प्रतीत होता है कि तालिब हुसैन शाह ने जम्मू-कश्मीर में स्थित त्रिकुटा नगर में भाजपा के दफ्तर की रेकी की. इन्होंने यह सारे फोटो और वीडियो पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर के सरगना को भेजे. यह बहुत ही गंभीर मामला है. सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं, कुछ बड़े लिंक का खुलासा हो सकता है.
Talib's phone has shown photos & videos which are disturbing. It seems that Talib recced our BJP J&K HQ office & even sent them to people across LoC to LeT. Security agencies are investigating, can reveal some big links: Ravinder Raina, J&K BJP President (2/2) pic.twitter.com/Rm5uT0K9N1
— ANI (@ANI) July 5, 2022
ग्रामीणों ने दोनों आतंकियों को पकड़ा था: गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के राजौरी में ग्रामीणों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा था. ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस दोनों आतंकवादियों को काबू कर पुलिस को सौंप दिया था. वहीं, पकड़े गए आतंकियों को लेकर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों में से एक राजौरी में हाल में हुए आईईडी विस्फोट मामले का षड्यंत्रकर्ता था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले थे.
Also Read: Mehbooba Mufti News: भाजपा और मीडिया पर क्यों बरसीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती?