24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पापा को गोली मारने वाले कायर, पीछे से किया हमलाः कांग्रेस सरपंच अजय पंडित की बेटी

Congress sarpanch Murder: कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हमले में दो दिन पहले मारे गए कांग्रेसी सरपंच अजय पंडित का मामला लगातार सुर्खियों में है. 40 वर्षीय हिंदू सरपंच की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश है. उनकी बेटी नियंता पंडित ने गुरुवार को कहा कि मेरे पापा को गोली मारने वाले लोग कायर हैं क्योंकि उन लोगों ने पीछे से हमला किया. उन्हें पता था कि अजय को ऐसे नहीं मारा जा सकता इसलिए छुप कर पीछे से हमला किया.

कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हमले में दो दिन पहले मारे गए कांग्रेसी सरपंच अजय पंडित का मामला लगातार सुर्खियों में है. 40 वर्षीय हिंदू सरपंच की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश है. उनकी बेटी नियंता पंडित ने गुरुवार को कहा कि मेरे पापा को गोली मारने वाले लोग कायर हैं क्योंकि उन लोगों ने पीछे से हमला किया. उन्हें पता था कि अजय को ऐसे नहीं मारा जा सकता इसलिए छुप कर पीछे से हमला किया.

नियंता से बातचीत का वीडियो एएनआई ने शेयर किया है. बता दें कि आतंकियों ने आठ जून की शाम छह बजे अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस नेता 40 वर्षीय अजय पंडित पर गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. कश्मीर में आतंक का खूंखार चेहरा बन रहे आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

सरपंच की हत्या के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि हिंसा की कभी जीत नहीं होगी. वहीं उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों में एक बार फिर नाराजगी है. उनका कहना है कि ये कश्मीर घाटी में विस्थापितों की वापसी की प्रक्रिया को रोकने और घाटी में बचे-खुचे अल्पसंख्यकों को खदेड़ने की साजिश का हिस्सा है.

https://twitter.com/ashokepandit/status/1270026511962308609

कांग्रेसी सरपंच अजय की हत्या के विरोध और कश्मीर में चुने गए पंचों और सरपंचों की सुरक्षा की मांग को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू में प्रदर्शन भी किया. प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने सरकार से इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अजय पंडित की हत्या के बाद प्रशासन की बेरुखी का आलम यह है कि कोई भी अधिकारी उनके घर उनका दुख बांटने नहीं पहुंचा. उन्होंने इस हत्या पर गहरा दुःख जताते हुए प्रदेश प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया.

अजय के गांव में पसरा है सन्नाटा

कांग्रेस सरपंच की अजय की हत्या के बाद से उनके गांव अनंतनाग के लकबावन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. अजय की हिम्मत की कहानी लकबावन गांव के हर बच्चे की जुबान पर है. आतंकियों की धमकी के बाद भी बावजूद अजय ने सड़क पर उतरकर लोगों से वोट मांगने की मुहिम शुरू की थी. हिम्मत का असर इतना हुआ कि लकबावन के लोगों ने अजय को अपना प्रतिनिधि बना डाला. अजय ने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को हराया था. अनंतनाग में उनकी पहचान अजय भारती के तौर पर थी.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें