23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: पाक रेंजर्स और BSF अधिकारियों के बीच बैठक, अकारण गोलीबारी के मुद्दे पर हुई चर्चा

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पीआरओ ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के बीच आज कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दौरान सीमा पर अकारण गोलीबारी के मुद्दे पर चर्चा हुई.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पीआरओ ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के बीच आज कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई. इस दौरान सीमा पर अकारण गोलीबारी के मुद्दे पर चर्चा हुई. साथ ही दोनों पक्ष सीमा पर अधिकतम संयम बरतने पर सहमत हुए. इसके अलावा भविष्य में मौजूदा मानदंडों का सम्मान करने पर भी सहमति जताई गई है.

अरनिया में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

इधर, जम्मू के अरनिया सेक्टर में करीब 8 महीने बाद मंगलवार को पाकिस्तान ने सीजफायर (Ceasefire Violation by Pakistan) का उल्लंघन किया है. अरनिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चिनाज पोस्ट पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग तब की गई, जब भारतीय जवान बाड़ लगाने का काम कर रहे थे. बीएसएफ ने भी पाकिस्तानी सेना को इसका जवाब दिया है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


एक सप्ताह पहले BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया था गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में 27 अगस्त को बीएसएफ ने बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि बीएसएफ के जवानों ने सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद की घुसपैठ को उस समय देखा, जब वह सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने चेतावनी देने के लिए गोलियां भी चलाईं. जिसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया.

Also Read: Teesta Water Sharing Issue: बांग्लादेश की PM ने कहा, तीस्ता नदी के जल बंटवारे को लेकर जल्द सुलझेगा विवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें