Loading election data...

Jammu Kashmir: पाक को सौंपा गया फिदायीन हमला करने आए आतंकी का शव, इलाज के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Jammu Kashmir News: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के एक फिदायीन आत्मघाती हमलावर तबारक हुसैन का शव पाकिस्तान को सौंपा गया. राजौरी के सेना अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तबारक हुसैन की मौत हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 6:29 PM

Jammu Kashmir News: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के एक फिदायीन आत्मघाती हमलावर तबारक हुसैन का शव पाकिस्तान को सौंपा गया. सेना के अधिकारी के अनुसार, राजौरी के सेना अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तबारक हुसैन की मौत हो गई थी. पीओके के फिदायीन आत्मघाती हमलावर तबारक हुसैन को सेना ने 21 अगस्त को राजौरी के नौशेरा में एलओसी (LOC) पर घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था. उसके पैर और कंधे में गोली लगी थी.

पाक अधिकारियों को सौंपा गया आतंकी का शव

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ मनमीत कौर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी एक शव को पाकिस्तान को सौंपना है. हमने शव को सुबह करीब 11:06 बजे शव को पाक अधिकारियों को सौंप दिया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी तबारक हुसैन ने खुलासा किया था कि उसे जम्मू-कश्मीर में फिदायीन आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की सेना ने भेजा था. इसके अलावा हुसैन ने यह भी खुलासा किया था कि उसने अपने साथियों के साथ 2 से 3 भारतीय चौकियों की रेकी की थी.

भारतीय सेना के जवानों ने दिया था अपना खून

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेंड गाइड और पाकिस्तानी सेना के एजेंट तबरक हुसैन को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के दौरान गोली मारी थी. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी सर्जरी हुई थी. इतना ही नहीं, उसकी जान बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने तीन बोतल खून दिया था. हालांकि, बाद में दिल का दौरा पड़ने से आतंकी ताबरक का निधन हो गया था.

Also Read: Gujarat: किसानों की कर्ज माफी, आम लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा, राहुल गांधी ने किए ये बड़े एलान

Next Article

Exit mobile version