Loading election data...

Jammu Kashmir: डोडा हमले के आतंकवादियों का स्केच जारी, 20 लाख इनाम की घोषणा, तलाशी अभियान जारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पिछले चार दिनों में चार आतंकवादी हमलों से दहल गया है. आतंकवादियों ने पहले रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया, उसके बाद डोडा और कुछ अन्य जगहों पर भी हमला किया.

By ArbindKumar Mishra | June 13, 2024 3:12 PM
an image

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल के हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों, खासकर डोडा और रियासी में व्यापक तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी है. इधर आतंकवादियों पर इनाम की भी घोषणा की गई है. डोडा हमले के आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये और रियासी हमले के आतंकवादियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

डोडा हमले के आतंकवादियों के स्केच जारी

पुलिस ने बुधवार को जिले में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इससे पहले पुलिस ने रविवार को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था और उसका स्केच भी जारी किया था. इस हमले में नौ लोग मारे गए थे और 41 घायल हो गए थे.

चार आतंकवादी हमले में 9 लोगों की मौत, एक जवान शहीद

पिछले चार दिनों में आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमले किये, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान शहीद हो गए और सात सुरक्षाकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गए.

कठुआ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी ढेर

कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. अधिकारियों के अनुसार, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सुबह डोडा जिले में गंडोह के कोटा टॉप, चट्टागल्ला और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया, जहां मंगलवार और बुधवार को आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

रियासी और राजौरी में आतंकवादियों की तलाश जारी

अधिकारियों ने बताया कि रियासी और राजौरी जिले में तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि राजौरी के नौशेरा और पुंछ में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकी खतरे के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.

Also Read: NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड, दोबारा ली जाएगी परीक्षा, लेकिन काउंसलिंग पर रोक नहीं

Exit mobile version