25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में सियासी सरगर्मी तेज, सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का मंथन जारी

जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं. भाजपा ने अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है.

Jammu Kashmir Election: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाले सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ हाथ आजमाने को तैयार हो रही हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य दल अभी सीटों को लेकर मंथन कर रहे हैं. सीट बंटवारे के फंसे पेंच को सुलझाने के लिए आज नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की बैठक होने वाली है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त ही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ दिन पहले ही पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन किया है.

ARajasthan Weather : राजस्थान में होगी बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने के लिए हो रही बैठक

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने के लिए कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को भेजा है. बताया जा रहा है कि दोनों सोमवार को श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, पार्टी पहले चरण की 24 सीटों में से कम से कम 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है. सूत्रों की मानें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस को कुल 90 सीटों में से 37 सीटों की मांग के मुकाबले 35 सीटें देने की पेशकश कर रही है. इसी पर मंथन जारी है, दोनों दलों के नेता संपर्क में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर बातचीत आगे नहीं बढ़ती है तो कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक गठबंधन की तस्वीर 26 अगस्त दोपहर तक साफ हो जाएगी.

ACalcutta High Court : अभ्यर्थियों का फाइनल सूची में था नाम, फिर भी नहीं मिली नौकरी

नसीर असलम बोले आज सब साफ हो जाएगा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नासिर असलम ने कहा कि 26 अगस्त शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा. नसीर असलम ने एएनआई से कहा, ‘मैं बैठक के बाद अपडेट दूंगा. कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ साथी फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं से मिलने आ रहे हैं. कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण की जरूरत थी. बेहतर होगा कि आमने-सामने बैठकर स्पष्टीकरण दिया जाए.’ उन्होंने आगे कहा कहा, ‘दो-तीन लोग आ रहे हैं. आज शाम तक सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की सूची भी शामिल है.’किय

भाजपा ने 15 उम्मीद्वारों के नाम किए घोषित

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है.

  1. पाम्पोर – सैयद शौकत अंद्राबी
  2. राजपोरा – अरशद भट
  3. शोपियां – जावेद कारी
  4. अनंतनाग पश्चिम – मोहम्मद रफीक वानी
  5. अनंतनाग – सैयद वजाहत
  6. बिजबेहारा – सोफी यूसुफ
  7. शंगस-अनंतनाग पूर्व – वीर सराफ
  8. इंद्रवाल – तारिक कीन
  9. किश्तवार – शगुन परिहार
  10. पद्देर -नासेनी – सुनील शर्मा
  11. भद्रवाह – दिलीप सिंह परिहार
  12. डोडा – गजय राणा
  13. डोडा – शक्ति परिहार
  14. रामबन – राकेश ठाकुर
  15. बनिहाल – सलीम भट

तीन चरणों में होगा जम्मू कश्मीर में मतदान

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव होने जा रहा है. ये जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनाए जानें के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी है. यह चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें