Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर के सात जिलों के आज चुनाव है. 10 सालों के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव हो रहा है. आज सात जिलों में वोटिंग होगी. मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. पहले चरण के लिए हो रहे चुनाव में जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों वोटिंग होगी. चुनाव में 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों हिस्सा ले रहे हैं. इनके भाग्य का फैसला आज 23 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. बता दें, अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा.
चुनाव आयोग के आंकड़े
चुनाव आयोग के मुताबिक
प्रथम चरण के चुनाव में कुल 23,27,580 वोटर वोट दे रहे हैं.
इनमें 11,76,462 पुरुष मतदाता हैं.
जबकि, 11,51,058 महिलाएं हैं
वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 60 के करीब है.
पहले चरण में 18 से 19 साल के 1.23 लाख युवा मतदाता हैं.
वहीं दिव्यांग वोटरों की संख्या 28,309 है.
जबकि, 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता हैं.
शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं.
प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. सुरक्षा के लिए सीएपीएफ, जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को तैनात किया गया है.
चुनाव में शामिल होने वाले दल और उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवार हिस्सा ले रहे है. आज यानी बुधवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं. भाषा इनपुट के साथ
Video: लेबनान में पेजर्स धमाके में हजारों लोग घायल, देखें वीडियो