Loading election data...

Jammu Kashmir Election: विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का जम्मू कश्मीर दौरा रद्द

जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियों प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बड़े नेता राहुल गांधी जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले थे. लेकिन जब यह दौरा रद्द हो गया है.

By Kushal Singh | August 21, 2024 9:33 AM
an image

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियों का को देखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर जाने वाले थे. पर अब उनका यह दौरा रद्द हो गया है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का 12वें दिन प्रदर्शन जारी, सेवाएं रहीं प्रभावित

गठबंधन में आई दरार को ठीक करना था पार्टी का उद्देश्य

बताते चलें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन चुनाव आते-आते कश्मीर की तीन सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी आमने-सामने हो गए था. हालांकि कांग्रेस को जम्मू की दोनों सीटों पर इन दलों का समर्थन मिला था. उस समय कांग्रेस ने भी कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस की घटक पीडीपी अभी तक किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है.

हो चुका हैं चुनाव की तारीखों का ऐलान

बता दें की चुनाव आयोग ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और हरियाणा राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. घाटी से आर्टिकल 370 हटाए जाने के 10 साल बाद यहां चुनाव होंगे. इस बार जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर, आखिरी और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसके परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जायेंगे.

Also Read: UP News: इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी कार, चार लोगों की मौत

Exit mobile version