जम्मू कश्मीर चुनाव 2024: अगले हफ्ते हो सकती है चुनाव की घोषणा, MHA की रिपोर्ट का इंतजार
Jammu Kashmir Election 2024: बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक करेगा. बता दें, जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर होम मिनिस्ट्री की रिपोर्ट आने के बाद चुनाव की घोषणा हो जाएगी.
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते ऐलान हो सकता है. चुनाव के ऐलान के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. होम मिनिस्ट्री की ओर से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट आने के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि निर्वाचन आयोग कल यानी बुधवार को गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा.
2014 में हुआ था जम्मू कश्मीर में आखिरी विधानसभी चुनाव
जम्मू कश्मीर में साल 2014 में आखिरी विधानसभा चुनाव हुआ था. वह विधानसभा चुनाव पांच चरणों में आयोजित हुआ था. अब 10 साल बाद यानी 2024 में एक बार फिर यहां चुनाव की हलचल हो रही है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने भी सितंबर तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था. इसके अलावा कई राजनीतिक दल भी प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
बुधवार को चुनाव आयोग की गृह सचिव के साथ बैठक
बता दें, बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक करेगा. इसके पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक ईसीआई प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी. जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईसी राजीव कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कोई भी बाहरी या आंतरिक ताकतें चुनावी प्रक्रिया को पटरी से नहीं उतार सकतीं.
चुनावी तैयारी में जुटे हैं राजनीतिक दल
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है. राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. डोडा जिले में पार्टी के एक समारोह से इतर मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मौजूदा व्यवस्था के तहत चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
Also Read: Sheikh Hasina: क्या शेख हसीना जाएंगी जेल, दर्ज हुआ हत्या का मामला, इन लोगों पर भी लगा आरोप
Also Read: राजस्थान में 15 August तक अति भारी बारिश की चेतावनी, 10 जिलों के लिए रेड अलर्ट, बंद किए गए स्कूल
Kolkata Doctor Case: जूनियर डॉक्टर मामले में मुख्य सचिव और DGP को नोटिस, देखें वीडियो