Jammu Kashmir Encounter : 14 साल के आतंकी सहित पांच को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सरेंडर करने के लिए मनाता रहा परिवार लेकिन…
Jammu Kashmir Encounter : कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. साउथ कश्मीर में दो मुठभेड़ हुए जिसमें पांच आतंकी मारे गये हैं. मारे गये आतंकियों में एक 14 साल का लड़का भी है. पिछले 72 घंटों की बात करें तो घाटी में 12 आतंकी मारे गये हैं.
-
कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
-
मारे गये आतंकियों में एक 14 साल का लड़का भी
-
72 घंटों की बात करें तो घाटी में 12 आतंकी मारे गये
Jammu Kashmir Encounter : कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. साउथ कश्मीर में दो मुठभेड़ हुए जिसमें पांच आतंकी मारे गये हैं. मारे गये आतंकियों में एक 14 साल का लड़का भी है. पिछले 72 घंटों की बात करें तो घाटी में 12 आतंकी मारे गये हैं.
बताया जा रहा है कि फैसल गुलज़ार गनाई नाम का लड़का दो दिन पहले से लापता था. उसने आतंकी संगठन का दामन थाम लिया था. मारे गए इन आतंकवादियों में वे दो आतंकवादी भी शामिल हैं जिन्होंने गत शुक्रवार को प्रांतीय सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी.
शनिवार देर शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम को शोपियां के रेबन गांव में में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन वे नहीं मानें. खासकर उस 14 साल के लड़के को जिसके परिवार को मुठभेड स्थल पर बुलाया गया था.
परिवार के लाख मनाने के बाद भी आतंकियों ने उस किशोर को सरेंडर करने नहीं दिया. दो अन्य आतंकी जो सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे थे वे रविवार सुबह मारे गये. इनमें से एक की पहचान आसिफ अहमद गनाई के रूप में की गई है जबकि दूसरे आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने बताया कि आसिफ़ अहमद और 14 साल का लड़का फैज़ल गुलज़ार चित्रग्राम, शोपियां के रहने वाले थे. आतंकवादी अल-बद्र संगठन से जुड़े थे. उनके पास से एक राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में दो सुरक्षाबल के जवान घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि फैज़ल ऐसा चौथा कम उम्र का आतंकी है जो पिछले चार साल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में मारा गया है.
2016 में फैजान अहमद भट (15) को दक्षिण कश्मीर के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार अहमद भट के साथ गोलाबारी में मार गिराया गया था. इसके एक साल बाद, मुदासिर राशिद पार्रे (15) और साकिब बिलाल शेख (16) उत्तरी कश्मीर के हाजिन शहर में एक मुठभेड़ में मारे गए थे.
Posted By : Amitabh Kumar