Jammu Kashmir Encounter : कश्मीर में एक और आतंकी ढेर, स्वतंत्रता दिवस के पहले सुरक्षाबल चुस्त
Jammu Kashmir Encounter : स्वतंत्रता दिवस के पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी सक्रिय हो गये हैं जिन्हें सुरक्षाबल पस्त करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
-
आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील
-
एक आतंकी के मारे जाने की खबर
-
बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई
Jammu Kashmir Encounter : स्वतंत्रता दिवस के पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी सक्रिय हो गये हैं जिन्हें सुरक्षाबल पस्त करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
कश्मीर ज़ोन की पुलिस ने जानकारी दी कि बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बांदीपोरा मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
आज सुबह मुठभेड़ के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के चांदजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया.
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि आतंकवादी और उसके संगठन से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. अभियान अब भी जारी है.
जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हथियार, मादक पदार्थ गिराने के पीछे लश्कर और जैश का हाथ : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि ड्रोन की सहायता से आईईडी, हथियार और मादक पदार्थ गिराने में पाकिस्तान आधारित लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठनों का हाथ है. जम्मू कश्मीर में शांति के माहौल को खराब करने की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar