जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर

राजौरी के थानामंडी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बार में सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद सुरक्षबलों ने तलाश अभियान की शुरुआत की. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 2:28 PM
  • गोलियों की आवाज से फिर गूंजा जम्मू-कश्मीर

  • राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

  • सेना का एक जवान हमले में शहीद

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान थलसेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी भी ढेर हो गया. सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि, इलाके में 3 से 4 आतंकी मौजूद हो सकते हैं.

वहीं, घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, थानामंडी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बार में सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद सुरक्षबलों ने तलाश अभियान की शुरुआत की. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

दोनों पक्षों में हुई मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसमें एक गोली जवान को लग गई. इधर, जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि, मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं. आनन फान में उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया.

इस बीच गोली लगने के बाद जवाव की हालात लगातर बिगड़ती गई और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा का कहना है कि कई घंटों से मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि, इन दिनों आतंकियों की घुसपैठ में लगातार इजाफा हो रहा है. अगस्त महीने में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है.

इससे पहले 6 अगस्त को थानामंडी क्षेत्र में 6 और 12 अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी.12 अगस्त को कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. आतंकियों की गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए थे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: तालिबान ने दिखाया असली रंग, भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगायी रोक, जानिए क्या होगा असर

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version