Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के चांदगाव इलाके में हो रही है. जहां सुरक्षाबलों और आतंकी आमने-सामने है. पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी ढेर हो गए हैं. मारे जाने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है.इनके पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज की राइफल मिले है. इसके असाला काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. बता दें, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे है. जिसकी तलाश में जवानों ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान से घबराकर आतंकी फायरिंग करने लगे. इधर जवान भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
#UPDATE | Three JeM terrorists killed in an encounter with security forces in Chandgam, Pulwama. One of them is a Pakistani national. Incriminating materials, arms & ammunition including 2 M-4 carbines & 1 AK series rifle recovered: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) January 5, 2022
इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ओके इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों के मुताबिक, उन्हें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद से ही जवानों ने ओके इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. घेराबंदी से घबराकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गये. इनके पास से एके-47 रायफल और एक पिस्टल बरामद हुआ है. दोनों लश्कर-ए-ताइबा के स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं.
एक माह में 7 पाकिस्तानियों समेत 29 आतंकी मार गिराए: गौरतलब है कि, इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई है. बीते बुधवार को कुलगाम के मिरहामा में पाकिस्तानी जैश कमांडर समेत तीन आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. साल 2021 के दिसंबर महीने की बात करें तो बीते एक महीने में सुरक्षाबलों ने सात पाकिस्तानी आतंकी समेत 29 आतंकवादियों को मार गिराया है. अभी भी इलाके में कई पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं.
गौरतलब है कि, सीधी लड़ाई में हर बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान आतंकियों के जरिए भारत में हिंसा फैलाने की नापाक कोशिश कर रहा है. पीओके समेत अपनी सरजमीं का इस्तेमाल वो आतंकियों के लिए पनाहगार के रूप में करता है. इसके अलावा आतंकियों को पाकिस्तान ट्रेनिंग के साथ साथ फंड भी मुहैया कराता है. बीते कुछ दिनों पहले वो लगातार ड्रोन भेजकर सीमा पार की जासूसी करता था. हालांकि देश के चौकस जवानों ने हर बार सीमापार से आये ड्रोन को गिरा दिया है. और आये दिन पाक ट्रेंड आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. लेकिन इतना होने पर भी पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं.
Posted by: Pritish Sahay