Jammu-Kashmir : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराया गया है.

By Amitabh Kumar | April 26, 2024 10:48 AM

Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 2 आतंकी ढेर कर दिए गये. बीती रात जम्मू-कश्मीर पुलिस (कश्मीर क्षेत्र) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सोपोर जिला पुलिस के क्षेत्र में चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान मुठभेड़ स्थल के पास एक नागरिक घायल हो गया जिसकी पहचान फारूक अहमद के रूप में हुई है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की जम्मू लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह से वोटिंग जारी है. इस सीट पर 17.81 लाख से अधिक मतदाता 22 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Read Also : Targate Killing: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की टारगेट कीलिंग से दहशत, सरकारी कर्मचारी की हत्या, आतंकियों की तलाश जारी

फिर से गोलीबारी शुरू

इससे पहले खबर आई कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गोलीबारी के बाद आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा और शुक्रवार को फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने इस मुभेड़ को लेकर बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को सुबह फिर से गोलीबारी हुई. क्षेत्र में अतिरिक्त बलों को भेजने का काम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version