Jammu Kashmir के शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, दोनों ओर से हो रही है फायरिंग
Jammu Kashmir के सोपियां के चेक चोलैंड इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों से से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके में मौजूद तीन आतंकियों के घेर लिया है.
Jammu Kashmir, Srinagar: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां सेक्टर सुबह सुबह ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. सोपियां के चेक चोलैंड इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Security Force and Terrorist) शुरू हो गई. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों से से फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके में मौजूद तीन आतंकियों के घेर लिया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने को कहा जा रहा है.
दोनों ओर से हो रही है फायरिंग: हालांकि अभी तक किसी आतंकी ने आत्मसमर्पण नहीं किया है न ही किसी आतंकी के ढेर होने की खबर मिली है. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज ले जवानों ने इलाकों में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. पूरे इलाके को घेर लिया है. दबाव बनाया जा रहा है कि आतंकी हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दें.
खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई: गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि जम्मू कश्मीर के शोपियां स्थित चेक चोलैंड इलाके में कुछ आतंकी आकर छिपे हुए है. और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में जवानों ने इलाके को घेर लिया. जवानों ने आतंकियों से खुद को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन इसके जवाब में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की.
गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में आये दिन सेना आतंकियों के ठिकानों का पता लगाकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आतंकियों के टारगेट किलिंग के बाद सेना खासी सतर्क हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दो या तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकियों को ट्रेंड कर भारत में दहशत फैलाने के लिए भेजा जा रहा है.
Posted by: Pritish Sahay