Jammu Kashmir News शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 6:15 PM

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के किलबल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है.


ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी.

आतंकवाद संबंधित घटनाओं और पथराव की गतिविधियों में आई कमी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सशस्त्र बलों के लिए 2021 को ऐतिहासिक साल रहा. भारतीय सेना के एक टॉप ऑफिसर ने शनिवार को कहा कि सैनिकों ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में आक्रामक मंसूबों के खिलाफ खड़े होने में साहस दिखाया. उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर-कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधित घटनाओं और पथराव की गतिविधियों में कमी आई है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में ‘जिला गुड गर्वनेंस इंडेक्स’ जारी, अमित शाह बोले- मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

Next Article

Exit mobile version