16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ स्थल से आतंकी फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बीती रात मुठभेड हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बीती रात मुठभेड हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दक्षिण कश्मीर जिले के यमरच इलाके में रात के वक्त घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था. इसी दौरान आतंकवादियों ने गश्ती दल पर गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सैन्य बल भेजा गया है.

खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गये हैं. हालांकि सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने रात से ही पूरे गांव की घेराबंदी कर रखी है. आतंकवादी गांव के बाहर नहीं निकल पाएंगे. इन आतंकवादियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है जिन्हें देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें