जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना ने मुठभेड़ के दौरान 2 आंतकियों का मार गिराया

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने 2 आंतकवादियों को ढेर कर दिया है.

By Aman Kumar Pandey | November 2, 2024 1:02 PM
an image

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने 2 आंतकवादियों को ढेर कर दिया है. इस मुठबेड़ में एक स्थानीय और दूसरा विदेशी आतंकी के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही श्रीनगर के खानियार और बडगाम में भी भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. श्रीनगर जिले के खानयार में शनिवार 2 नवंबर को लगभग ढाई साल बाद सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने इस अभियान को शुरू किया. इसके साथ-साथ उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में भारतीय सेना एक और आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है. 

मारे गए दोनों आंतकी किस आंतकवादी समूह के सदस्य थे अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने इस मुठभेड़ के बारे में बताया कि इलाके में अभी भी सेना का अभियान जारी है और आगे के जानकारी इंतजार है.

पिछले 16 दिन कई आतंकी हमले

1 नवंबर को जम्मू कश्मीर के बडगाम में 2 बाहरी मजदूरों की गोली मार कर हत्या.

28 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना की एंबुलेंस पर हमला.

25 अक्टूबर को आंंतकियों द्वारा सेना के काफिले पर हमला.

24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर अटैक.

20 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के गांदरबल टनल प्रोजेक्ट पर काम रहे लोगों पर हमला जिसमें मजदूर समेत 7 लोगों की मौत.

जम्मू कश्मीर के शोपियां में 16 अक्टूबर को गैर स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या.


Exit mobile version