19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu-Kashmir Encounter: कुलगाम में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मामले को लेकर एक अधिकारी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. बाद में मुठभेड़ में शुरू हो गई.

इससे पहले मीडिया में खबर थी कि, शीर्ष लश्कर कमांडर बासित अहमद डार को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल ही एनआईए ने लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर बासित अहमद डार पर इनाम की घोषणा की थी. जांच एजेंसी ने आतंकी के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम देने का एलान किया था.

Read Also : Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ हमला में शामिल दो आतंकवादियों का स्केच जारी, 20 लाख रुपये इनाम की घोषणा

अधिकारियों की मानें तो, बासित अहमद डार कई हत्याओं का मास्टरमाइंड है जो रेडवानी के कुलगाम का निवासी है. वह पिछले साल अप्रैल 2022 से अपने घर से लापता था, जो बाद में लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) में शामिल हो गया.

भारतीय वायुसेना के एक काफिले पर किया गया हमला

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. हमले में चार अन्य जवान घायल हुए थे. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से तीन सप्ताह पहले यह घटना हुई जिसके बाद सुरक्षाबल और चौकस हो गये.

पांच चरण में जम्मू और कश्मीर में मतदान

देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान सात चरण में करवाए जा रहे हैं. आज यानी 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. बात जम्मू और कश्मीर की करें तो यहां की 5 सीटों के लिए पांच चरणों में वोटिंग हो रही है. पहले चरण (19 अप्रैल) में उधमपुर सीट पर, दूसरे चरण (26 अप्रैल) में जम्मू में वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण (7 मई) में अनंतनाग में वोटिंग हो रही है. वहीं चौथे चरण (13 मई) में श्रीनगर सीट पर वोटिंग होगी, जबकि पांचवें चरण (20 मई) में बारामूला में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें