Jammu Kashmir Encounter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है और लश्कर के आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया है. जानकारी के अनुसार बारामूला मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर हो चुका है. अबतक यहां कुल 4 आतंकी मारे गये हैं. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित तीन आतंकवादी मारे गये थे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहने वाला आतंकवादी कांतरू सुरक्षा बल के कई कर्मियों और असैन्य नागरिकों की हत्या में लिप्त रहा है और वह कश्मीर घाटी के शीर्ष 10 वांछित आतंकवादियों में से है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कांतरू का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है.
#UPDATE | 1 security force jawan martyred and 4 jawans injured in the encounter. We had cordoned off the area in the night. Encounter still underway (in Sunjwan area of Jammu). Terrorists seem to have hidden in a house: Mukesh Singh, ADGP Jammu Zone pic.twitter.com/sHN7isoyDL
— ANI (@ANI) April 22, 2022
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. मुठभेड़ में एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी सहित सुरक्षा बल के चार कर्मी घायल हो गये.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर कांतरू सहित प्रतिबंधित संगठन के तीन सदस्य गुरुवार को मारे गये. सभी आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गये हैं. कांतरू पहले हिज्बुल मुजाहिदीन में सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल हुआ और उसे 2005 में गिरफ्तार किया गया. उसे 2008 में छोड़ा गया लेकिन वह फिर से 2017 में आतंकवादियों से जुड़ गया और निर्दोष असैन्य नागरिकों, पुलिसकर्मियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या करने लगा. बाद में वह हिज्बुल से लश्कर में शामिल हो गया.
#BaramullaEncounterUpdate | A total of 4 terrorists were neutralized in the ongoing operation, J&K Police says
— ANI (@ANI) April 22, 2022
इधर जम्मू के सुंजवां इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बल के एक जवान की जान चली गई और 4 जवान घायल हो गये. मुकेश सिंह (ADGP जम्मू) ने बताया कि हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. सुबह घेराबंदी पर फायरिंग हुई जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हुआ है और 4 जवान घायल हैं. मुठभेड़ अभी चल रही है. ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी किसी घर में हैं.
यहां चर्चा कर दें कि रविवार को पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है.
भाषा इनपुट के साथ