Encounter in JK : जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामुला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ट्वीट के अनुसार, सुरक्षा बलों को बारामूला के येदिपोरा और पट्टन इलाके में आतंकियों की होने की सूचना मिली थी. उधर, शोपियां के चित्रगाम में भी सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
#Encounter has started at Yedipora, Pattan area of #Baramulla. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 29, 2022
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार की तड़के से मुठभेड़ जारी है. अबतक की मिली जानकारी के अनुसार बारामुला के योदिपोरा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है. आतंकियों ने सुरक्षा बलों को देख फायरिंग की और भागने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की है
इससे पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली थी. इस मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया और कार्रवाई की गई.
Also Read: जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी निसार डार गिरफ्तार, मुठभेड में हुआ था फरार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने बुधवार को बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी घेराबंदी वाले इलाके में मौजूद थे. कुमार ने एक ट्वीट में कहा, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए गए. दोनों आतंकी कईं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे. इधर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो एके सीरीज राइफलें, हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए गए थे. यह भी बता दें कि बीते सितंबर महीने में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ की घटना हुई है.