Loading election data...

क्या महबूबा मुफ्ती कश्मीर घाटी में चाहती है तालिबान का निजाम, पीडीएफ चीफ के बयान पर बीजेपी नेता का सवाल

Jammu Kashmir पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधते हुए सरकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत शुरू करने की अपील की. पीडीएफ अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं, जिस वक्त बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 10:08 PM

Jammu Kashmir News पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDF) की चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधते हुए सरकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत शुरू करने की अपील की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीडीएफ अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं और जिस वक्त बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, उस वक्त आप नहीं रहोगे और मिट जाओगे. उन्होंने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि हमारा इम्तिहान मत लो सुधर जाओ, संभल जाओ. चींटी जब हाथी के सूंड में घुस जाती है तब वह हाथी का जीना हराम कर देती है.

पीडीएफ चीफ महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नेताओं ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे बयान देना महबूबा मुफ्ती की पुरानी आदत है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीडीएफ चीफ को समझ लेना चाहिए कि अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आने वाला है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कम हत्याएं और कम आतंकवादी घटनाएं हुई. जम्म-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल रहा है.

वहीं, जम्मू में भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीएफ अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती गलतफहमी में है और वह आग से खेलने का काम कर रही है. रविंद रैना ने सवाल करते हुए कहा कि क्या महबूबा मुफ्ती तालिबान का निजाम कश्मीर घाटी में चाहती है. हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने आगे कहा कि उनकी साजिश को पूरा नहीं होने देंगे. जो देश के खिलाफ षड्यंत्र करेगा उसे मिट्टी में दफन कर दिया जाएगा.

Also Read: भारत में कब से मिलेगी जायकोव-डी वैक्‍सीन और क्या होगी कीमत, जायडस कैडिला के एमडी शर्विल पटेल ने दी जानकारी

Next Article

Exit mobile version