28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: आजाद ने कहा, कांग्रेस में मेरी बैठकों की तुलना में 4 गुना अधिक लोगों का मिल रहा समर्थन

Jammu Kashmir: कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को अपनी नई पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है. वहीं, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि आजाद के पार्टी छोड़कर चले जाने से आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर में हमें फायदा मिलेगा.

Jammu Kashmir: कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि उन्होंने जम्मू में 30-35 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों के लगभग 400 लोगों से मुलाकात की है. उन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जो भी पार्टी बनाऊंगा, वे उसका हिस्सा बनेंगे.

कांग्रेस की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने इसके साथ ही कहा कि मैं स्पष्ट तौर पर यह कह सकता हूं कि कांग्रेस में मेरी बैठकों की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में आए हैं. बता दें कि आजाद केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पार्टी लॉन्च करने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि, अब तक दल के नाम और तारीख को लेकर स्थिति साफ नहीं है. गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

आजाद के जाने से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को फायदा!

इधर, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस अब गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के फायदे गिना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गुलाम नबी आजाद के जाने से जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में सुधार का रास्ता साफ हो गया है. नेताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया लोगों के नाराज होने के डर से रुकी हुई थी. इन सबके बीच, कांग्रेस के प्रवक्ता जहांजैद सिरवाल का कहना है कि पार्टी आलाकमान जल्दी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस (Jammu Kashmir Congress) के अध्यक्ष विकार रसूल और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के लिए टीम नियुक्त करेंगे.

Also Read: Lok Sabha Election: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी BJP के नए प्रभारियों का ऐलान, यहां देखें सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें