15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग के बाद अनंतनाग में मुठभेड़, हिज्बुल कमांडर ढेर

Jammu Kashmir: पुलिस के एक प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गयी कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के ऋषिपुरा इलाके में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया.

Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्‍शन जारी है. घाटी से आ रही कश्‍मीरी पंडितों की हत्‍या की खबर के बीच हिज्बुल कमांडर के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया, जबकि तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. पुलिस ने इस बाबत शनिवार सुबह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया. आपत्तिजनक सामग्री, एक एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद. अभियान जारी है.

अनंतनाग के ऋषिपुरा इलाके में मुठभेड़

पुलिस के एक प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गयी कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के ऋषिपुरा इलाके में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. प्रवक्ता ने कहा, सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर में 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी घायल

इधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी मजदूर घायल हो गये. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, अगलार जैनापुरा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसके चलते दो गैर-स्थानीय निवासी मामूली रूप से घायल हो गये. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

Also Read: Target Killing Explainer: जानिए क्या है टारगेट किलिंग जिसके शिकार हो रहे कश्मीरी अल्पसंख्यक
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कश्मीर घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. शाह ने केंद्र शासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. घाटी में आतंकी संगठनों, खासतौर पर लश्कर ए तैयबा द्वारा चुनिंदा तरीके से सिलसिलेवार हत्याएं किये जाने के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी. मृतकों में गैर मुस्लिम, सुरक्षा कर्मी, एक कलाकार और स्थानीय निवासी शामिल हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थलसेना प्रमुख मनोज पांडे तथा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उन प्रमुख लोगों में शामिल थे जिन्होंने इस बैठक में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें