14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: उधमपुर बम विस्फोट मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के एक आतंकी समेत 3 गिरफ्तार

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार्च में उधमपुर जिले की एक अदालत के बाहर आईईडी विस्फोट में शामिल होने के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर अदालत परिसर के बाहर हुए आईईडी विस्फोट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने इस मामले में लश्कर के एक आतंकी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि, 14 अन्य घायल हो गए थे.

आईईडी विस्फोट मामले में तीन गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार्च में उधमपुर जिले की एक अदालत के बाहर कम क्षमता वाले एक आईईडी विस्फोट में शामिल होने के आरोप में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी तथा उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

ADGP ने दी ये जानकारी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद मोहम्मद रमजान सोहिल को गिरफ्तार किया गया, जो रामबन जिले के हल्ला बोहर धर का निवासी है. गिरफ्तार किये गए अन्य दो आरोपियों की पहचान डोडा के मोटला देसा के निवासी खुर्शीद अहमद और भदरवाह के रहने वाले निसार अहमद खान के रूप में की गई है.

गिरफ्तार सोहित ने स्वीकारी आईईडी लगाने की बात

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद रमजान सोहिल ने अपने आका मोहम्मद अमीन उर्फ खुबैब के निर्देश पर आईईडी लगाने की बात स्वीकार की. वहीं, अमीन डोडा के कठवा ठठरी का निवासी है, जो अभी पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में रह रहा है.

9 मार्च को हुआ था आईईडी विस्फोट

उल्लेखनीय है कि उधमपुर जिले के सलाथिया चौक पर स्थित एक अदालत परिसर के बाहर 9 मार्च को आईईडी विस्फोट हुआ था, जहां फल और सब्जी के ठेले लगते हैं. धमाके की आवाज सुनती ही अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अभी तक की जांच में पता चला है कि यह विस्फोट एक सब्जी विक्रेता की रेहड़ी में हुआ था. एडीजीपी ने कहा कि सोहिल का पिता मोहम्मद इसहाक सोहिल लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षित आतंकवादी था, जिसे 2003 में मार गिराया गया था.

Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले गृह मंत्री अमित शाह, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें