17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, कल भी मार गिराए थे 5 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है.पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट का मिला था. इसके बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया गया है. एनकाउंटर अभी जारी है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को मुठभेड़ में भारतीय सेना के जवानों ने 4 आतंकियों के मार गिराया. पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ थी. रविवार को शोपियां जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे. इस तरह दो दिन में भारतीय सुरक्षबलों ने 9 आतंकी मार गिराए.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट का मिला था. इसके बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चार आतंकियों को मार गिराया गया. एएनआई के मुताबिक, आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोले बरामद हुए हैं. इसके साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की ही हिदायत दी गई है. बता दें कि उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है जिन्हें वहां तैनात सेना की सतर्क इकाइयां खुफिया सूचना के आधार पर नाकाम कर रही हैं.


Also Read: Unlock 1 Live update : आज से देश के कई हिस्सों में खुल गए धार्मिक स्थल, इन राज्यों में अब भी बंद

इस प्रकार सेना घाटी में समस्या खड़ी करने के पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है. घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें करने में जुटा हुआ है. सुरक्षाबलों ने पिछले दो दिनों में 9 आतंकियों को मार गिराया है. यह सभी आतंकी शोपियां में ही मारे गए हैं.


घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर से लगती नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि तीन जून को भारतीय सेना के गश्ती दल ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह को देखा जो भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. गश्ती दल ने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके बाद वे अंधेरे और खराब मौसम का फायदा उठा कर भाग गए.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें