14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: शोपियां में फिर से बड़ी मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, चार दिन में 14 दहशतगर्द मारे गये

Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. आज यानी बुधवार को फिर से शोपियां जिले के सुगो इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक 5 आतंकी मारे गए हैं. इस हफ्ते शोपियां में मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है. इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था.

जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. आज यानी बुधवार को फिर से शोपियां जिले के सुगू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक पांच आतंकी मारे गए हैं. इस हफ्ते शोपियां में मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है. इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था. इस हिसाब से बीते चार दिन में 14 आतंकी मारे गए हैं.

Also Read:
लद्दाख में भारत के सामने झुका चीन, 2.5 KM पीछे हटानी पड़ी सेना, आज फिर मेजर जनरल लेवल की वार्ता

कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां के सुगू इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है. आज मारे गये आतंकियों की पहचान नहीं हुई है. इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर बटालियन और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह सुगू इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद बुधवार तड़के सुगू गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. आतंकियों की गोलियों का जवाब सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस बल के जवान दे रहे हैं. अबतक पांच आतंकी मारे जा चुके हैं. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया था कि दो दिनों में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी मार गिराए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों में 9 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिसमें 22 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.

इनमें आतंकी संगठनों के छह शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं. वहीं, सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में दिलबाग सिंह ने बताया कि इनकी संख्या 150-250 है. इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

सीजफायर का उल्लंघन

कोरोना काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है. कभी जम्मू- कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए आतंकियों की घुसपैठ करता है तो कभी सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करता है. मंगलवार सुबह एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से ऐसी ही हरकत राजौरी में की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें