J&K: पुलवामा में हमले की एक और साजिश नाकाम, सेना ने वक्त रहते IED से भरी कार को उड़ाया, देखें Video

कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह एक कार में लगे आईईडी को डिफ्यूज करके सुरक्षा बलों ने धमाके की बड़ी साजिश को टाल दिया है. पुलवामा के पास एक कार में आईईडी (IED) भर कर रखी गयी थी, जिसकी समय रहते हुए पहचान कर ली गयी. एजेंसियों को शक है कि इन्हें सुरक्षाबलों के किसी काफिले पर हमले के लिए यहां पर लाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2020 12:33 PM

कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह एक कार में लगे आईईडी को डिफ्यूज करके सुरक्षा बलों ने धमाके की बड़ी साजिश को टाल दिया है. पुलवामा के पास एक कार में आईईडी (IED) भर कर रखी गयी थी, जिसकी समय रहते हुए पहचान कर ली गयी. जानकारी के मुताबिक कार को उसकी जगह से हटाकर कहीं और ले जाना संभव नहीं था इसलिए सुरक्षाबलों ने उस कार को वहीं पर नियंत्रित विस्फोट के जरिए उड़ा दिया. इससे पहले आसपाल के इलाके को खाली करा लिया गया क्योंकि गाड़ी में विस्फोटकों की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि इससे तबाही मच सकती थी. कश्मीर जोन के पुलिस प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.


Also Read: Telangana: 120 फीट गहरे बोरवेल में रात भर सिसकियां भरता रहा मासूम, 17 फीट पर तोड़ा दम
आईजी ने बताया, क्या था आतंकियों का प्लान?

जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले एक हफ्ते से खबर थी कि जैश ए मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन मिलकर इस तरह का हमला कर सकते हैं, जिसके बाद हम लगातार ट्रैकिंग पर लगे हुए थे. बुधवार शाम को पुलिस ने सेना, सीआरपीएफ की मदद से हमने इसका पीछा किया. हमने नाके पर चेतावनी फायरिंग की, लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. उनके मुताबिक, अगले नाके पर भी हमने फायरिंग की लेकिन क्योंकि वहां पर अंधेरा था, तो इसलिए वहां से भाग गया. इसके बाद हमने गाड़ी को जब्त किया और उसकी चेकिंग की, जिसमें भारी मात्रा में आईईडी मिली थी. हमारी टीम ने आईईडी को चेक किया और उसे डिफ्यूज किया. इसके पीछे एक बड़े हमले की साजिश थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. विजय कुमार ने बताया कि ये लोग पिछले काफी दिनों से इस साजिश में लगे थे, लेकिन पहले ये नहीं कर पाए. इसलिए अब कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमने इन्हें नाकाम किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जिस कार में यह आईईडी मिली है, उसपर लगी नंबर प्लेट पर कठुआ का नंबर लिखा हुआ है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा के राजपोरा इलाके में स्थित आइनगुंड से इस कार को जब्त किया है. इस कार में बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद हुई है. एजेंसियों को शक है कि इन्हें सुरक्षाबलों के किसी काफिले पर हमले के लिए यहां पर लाया गया था. पुलिस को बुधवार रात को ही खूफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी एक कार में आईईडी लेकर पुलवामा इलाके में जा रहे हैं. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने कार की तलाशी शुरू कर दी. कार को एक आतंकी चला रहा था जो सुरक्षा बलों की फायरिंग देख भाग गया.

कार पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट मिली है. कार को बीती रात कब्जे में लिया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया गया. पूरे आइनगुंड रजपुरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है. सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने डिफ्यूज करके धमाके को तो रोक दिया लेकिन कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या फिर से पुललामा में सुरक्षा बलों के खिलाफ साजिश रची जा रही थी. आईईडी लदी कार पर टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगी थी. तो क्या आतंकी संगठन पुलवामा पार्ट- 2 की योजना बना रहे थे.

इसी तरह अंजाम दिया गया था 2019 का पुलवामा हमला

साल 2019 में इसी तरह की साजिश के जरिए पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. सीआरपीएफ का काफिला जब जम्मू-कश्मीर राजमार्ग से गुजर रहा था तब विस्फोटक से लदी कार को काफिल में घुसा दिया गया था. धमाके में 45 जवान शहीद हुए थे.इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी एक ऐसी ही कार का इस्तेमाल किया था, जिसे सीआरपीएफ जवानों के काफिले की बस से लड़ा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version