Loading election data...

जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें

सुरंग प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है. बनिहाल-कटरा मार्ग पर 12.75 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-49 (भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग) के बाद यह चौथी सुरंग है.

By Piyush Pandey | December 16, 2022 9:54 AM
undefined
जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें 6

जम्मू कश्मीर में 111 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन बनिहाल-कटरा रेल लाइन में 12.89 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का काम बृहस्पतिवार पूरा हो गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग है.

जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें 7

एस्केप सुरंग (12.75 किलोमीटर लंबी) के साथ एक एस्केप सुरंग बनायी गई है. आपात स्थिति में बचाव और बहाली कार्यों को सुगम बनाने के लिए एस्केप टनल का प्रावधान किया गया है.

जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें 8

यह सुरंग प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है. बनिहाल-कटरा मार्ग पर 12.75 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-49 (भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग) के बाद यह चौथी सुरंग है. ‘टी-49’ सुरंग इस साल जनवरी में बनकर तैयार हुई थी.

जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें 9

अधिकारियों के मुताबिक, आपात स्थिति में बचाव कार्य को सुगम बनाने के लिए 12.89 किलोमीटर लंबी ‘एस्केप’ सुरंग ‘टी-13’ का निर्माण किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग है.

जम्मू कश्मीर: बनिहाल-कटरा रेल मार्ग पर भारत की सबसे बड़ी ‘एस्केप’ सुरंग का काम हुआ पूरा, देखें तस्वीरें 10

भारतीय रेलने ने इसे लेकर गुरुवार को एक ट्वीट साझा किया है. ट्वीट के अनुसार यूएसबीआरएल परियोजना के कटरा-बनिहाल खंड पर सुंबर और खारी स्टेशनों के बीच भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल (12.895 किमी) टी-49 को तोड़कर बनाया गया है. यह टनल मील का पत्थर साबित होगा.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version