जम्मू और कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़, लश्कर कमांडर निसार डार ढेर, इलाके में इंटरनेट बंद

बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 8:41 AM

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार को मार गिराया गया है. IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया है. अभी इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

इससे पहले खबर आयी थी कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के सिरहामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. मौके पर सुरक्षाबल के जवान मौज़ूद हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनंतनाग ज़िले के सिरहामा इलाके में मुठभेड़ चल रही है. अभी भी यहां फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है. पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. अनंतनाग के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है.


दो जगह मुठभेड़

आईजीपी कश्मीर ने आज सुबह जानकारी दी कि दक्षिण कश्मीर के दो ज़िलों में मुठभेड़ चल रही है. अनंतनाग में लश्कर का आतंकी और कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फंसे हुए हैं. इसके बाद खबर आई कि अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार को मार गिराया गया है. कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है.

ऐसे शुरू हुआ मुठभेड़

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के शिरहामा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसका बल ने भी माकूल जवाब दिया और इससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version