Jammu Kashmir: बारामुला में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
24 दिसंबर को जांच अभियान चलाया जिसमें 8 AK-74 रायफल, 24 मैगजीन, 560 ज़िंदा कारतूस, चीनी पिस्तौल, 24 मैगजीन, 244 ज़िंदा कारतूस, 9 चीनी और 5 पाकिस्तानी ग्रेनेड मिले.
जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सेना की जांच अभियान तेजी से जारी है. इस बीच सेना को रविवार को बड़ी सफलता हांथ लगी है. दरअसल, कल देर रात जांच अभियान के दौरान सेना के जवानों ने घाटी में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई बारामूला में की है.
भारतीय सेना के आरआर राजपूत विंग के कमांडिंग ऑफिसर मनीष पुंज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, हमने 24 दिसंबर को जांच अभियान चलाया जिसमें 8 AK-74 रायफल, 24 मैगजीन, 560 ज़िंदा कारतूस, चीनी पिस्तौल, 24 मैगजीन, 244 ज़िंदा कारतूस, 9 चीनी और 5 पाकिस्तानी ग्रेनेड मिले. उन्होंने यह भी बताया कि हमें पाकिस्तानी बैलून मिले जिसपर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा था.
सेना द्वारा पिछले कई दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहेल सुरक्षाबलों ने बारामुला के अन्य इलाके से एक ग्रेनेड बरामद किया था. इसके बाद सेना से उसे आनन फानन में निष्क्रिय कराया था.
गौरतलब है कि घाटी में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई भी की जाती रही है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से घाटी में आतंकियों को सक्रियता थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडित आज भी दहशत में हैं.
गौरतलब है कि आतंकी संगठनों ने कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने का फरमान जारी किया है. इसके बाद से भारतीय सेना द्वारा तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.