Loading election data...

Jammu Kashmir: शोपियां में वाहन में विस्फोट के दौरान घायल हुए जवान ने अस्पताल में तोड़ा दम

Jammu Kashmir: शोपियां में प्राइवेट वाहन में हुए धमाके में घायल हुए सेना के जवान ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 9:08 PM

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक प्राइवेट वाहन में हुए धमाका के बाद घायल हुए सेना के तीन में एक जवान की मौत हो गई है. हादसे के बाद घायल तीनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें एक जवान ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गंभीर रूप से घायल नायक प्रवीण की मौत

बता दें कि यह घटना शोपियां जिले के सेडो की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में ये धमाका हुआ है उसे किराए पर ली गई थी. ये ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच चल रही है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शोपियां के पतितोहलान में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लक्ष्य क्षेत्र में जाने के दौरान, एक नागरिक भाड़े के वाहन में विस्फोट हो गया, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल नायक प्रवीण को उधमपुर के कमांड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई.


पैतृक गांव ले जाया गया पार्थिव शरीर

नायक प्रवीण उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले थे और उसके परिवार में पत्नी और 6 साल का बेटा है. जवान के पार्थिव शरीर को आज उधमपुर में पुष्पांजलि समारोह के बाद उनके पैतृक गांव ले जाया गया

शुरुआती जांच में सामने आई ये बात

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि गाड़ी में पहले से ही आईईडी फिट किए गए थे. हालांकि, ग्रेनेड बलास्ट की भी बात कही जा रही है. जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है.

Also Read: Rajasthan: बाड़मेर में मौत को मात देकर 10 घंटे बाद कुएं में फंसा युवक सुरक्षित आया बाहर

Next Article

Exit mobile version