Jammu Kashmir: लैंडस्लाइड से बच्चे की मौत, नेशनल हाईवे बंद, 300 से अधिक वाहन फंसे

Jammu Kashmir: रामबन जिले में एक भीषण भूस्खलन के बाद आज जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे वहां 300 से अधिक वाहन फंस गए. लोगों से यातायात नियंत्रण यूनिट्स द्वारा मार्ग पर यातायात बहाल होने की जानकारी देने के बाद ही राजमार्ग पर यात्रा करने का आग्रह किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 9:35 AM

Landslide: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन की घटना देखने को मिली है. यहां भूस्खलन की वजह से नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है. वाहनों की आवाजाही बंद होने की वजह से 300 से अधिक वाहन यहां फंसे हुए हैं. बता दें यह नेशनल हाईवे करीबन 270 किलोमीटर लंबा है. गिरे हुए मलबे की सफाई के लिए यहां लोगों को काम पर लगाया गया है.

300 से अधिक वाहन फंसे

रामबन जिले में एक भीषण भूस्खलन के बाद आज जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे वहां 300 से अधिक वाहन फंस गए. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामबन जिले के शालगारी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा हाईवे अवरुद्ध हो गया है.

लगातार बारिश के कारण कार्य बाधित

एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि- राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर 300 से अधिक वाहन फंसे हैं. अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से मलबा साफ करने के लिए श्रमिकों को तैनात किया गया है, हालांकि रामबन-बनिहाल सेक्टर में लगातार बारिश के कारण कार्य बाधित हो रहा है. अधिकारी के मुताबिक, लोगों से यातायात नियंत्रण यूनिट्स द्वारा मार्ग पर यातायात बहाल होने की जानकारी देने के बाद ही हाईवे पर यात्रा करने का आग्रह किया गया है.

मकान पर पत्थर गिरने से किशोर की मौत

किश्तवाड़ जिले में आज सुबह भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के दौरान एक बड़े पत्थर के एक मकान पर गिर जाने से उसमें रहने वाले 19 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में दो लोग दब गए थे। हादसे में अरशद (19) की मौत हो गई और राशिद (17) को बचा लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, मकान में रहने वाले बाकी लोग सुरक्षित हैं. घटना ठकुरिया इलाके में तड़के 03:30 से 04:00 बजे के बीच हुई. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version