-
आतंकी हमले के दो दिन बाद पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की
-
जानकारी देने वाले को 10-10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा
-
पुलिस ने पोस्टर भी लगा दिए हैं
Jammu Kashmir News : सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा तीन मुदस्सिर पंडित, फयाज वार और खुर्शीद अहमद की जानकारी देने वाले को 10-10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने इनके पोस्टर भी लगा दिए हैं. जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखने का वादा किया गया है. ये आतंकी बारामुला जिले के आरामपोरा सोपोर में हुए हमले में शामिल थे.
वांछित इनामी आतंकियों में शामिल मुदस्सिर पंडित सोपोर के डांगरपोरा गांव का है. वह जून 2019 को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ. वह ए कैटेगरी का आतंकी है. दूसरा, फयाज अहमद वार सोपोर के वारपोरा गांव में पैदा हुआ था. 9वीं तक पढ़ा है. वर्ष 2008 में सक्रिय आतंकी बना. करीब 8 महीने बाद उसने श्रीनगर में आत्मसमर्पण किया और छूटने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के लिए ओजीडब्ल्यू के तौर पर काम करने लगा. मार्च 2020 को वह लश्कर में शामिल हो गया. वह बी कैटेगरी का आतंकी है. तीसरा आतंकी खुर्शीद अहमद मीर सोपोर के ब्रथ कलां का रहने वाला है और लश्कर का सी कैटेगरी का आतंकी है.
Also Read: गलवान का एक साल: 43 फीसदी भारतीय नहीं खरीदते हैं चीनी उत्पाद, सर्वे में हुआ खुलासा
गत शनिवार को सोपोर में आतंकी हमले में पुलिस के दो जवान कांस्टेबल शौकत अहमद और कांस्टेबल वसीम अहमद शहीद हो गए थे. दो नागरिक मंजूर अहमद और बशीर अहमद भी मारे गए थे. पुलिस के अनुसार जहां कश्मीर घाटी में करीब 150 सक्रिय आतंकी हैं जिनमें से उत्तरी कश्मीर में 40-50 हैं. सोपोर में 4-5 स्थानीय आतंकी सक्रिय थे जिनमें से 2 को मई महीने में मार गिराया गया था जो सोपोर में पार्षदों की हत्या में शामिल थे. अब इस ताजा हमले के बाद आने वाले दिनों में इन बाकी बचे आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है.