Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में त्राल इलाके के हरदुमीर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर को दो आतंकी ढेर हो गए हैं. बताया गया कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है. ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम इलाके में शुरू हुई थी.
#UPDATE | Two terrorists neutralized in an ongoing encounter between security forces and terrorists in Hardumir Tral area: IGP Kashmir Vijay Kumar
(file photo) pic.twitter.com/cjYSPSmujb
— ANI (@ANI) December 25, 2021
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां के चौगाम में आज जिन दो आतंकियों को ढेर किया गया, उनमें से एक ग्रेनेड फायरिंग और नागरिकों की हत्या में शामिल था. जबकि, दूसरा हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया.
पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य की हत्या में शामिल था. बताया गया कि अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया. हालांकि, उसने इन्कार कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया.
Also Read: ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहली बार पता लगाने वाली डॉक्टर बोलीं- वैक्सीन नहीं लेने वाले 100 फीसदी जोखिम पर