Loading election data...

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, IGP कश्मीर विजय कुमार ने दी जानकारी

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में त्राल इलाके के हरदुमीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 6:20 PM

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में त्राल इलाके के हरदुमीर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी.

इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर को दो आतंकी ढेर हो गए हैं. बताया गया कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है. ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम इलाके में शुरू हुई थी.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां के चौगाम में आज जिन दो आतंकियों को ढेर किया गया, उनमें से एक ग्रेनेड फायरिंग और नागरिकों की हत्या में शामिल था. जबकि, दूसरा हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया.

पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य की हत्या में शामिल था. बताया गया कि अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया. हालांकि, उसने इन्कार कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया.

Also Read: ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहली बार पता लगाने वाली डॉक्टर बोलीं- वैक्सीन नहीं लेने वाले 100 फीसदी जोखिम पर

Next Article

Exit mobile version