जम्मू और कश्मीर के बारामूला एनकाउंटर में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद
Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर के बारामूला के करेरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना और पुलिस के जवानों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. एनकाउंटर में एक सुरक्षाबल का जवान शहीद हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने बताया कि, बारामूला के क्रेरीक इलाके के नजीभात क्रॉसिंग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं, मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है. घटना के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. आतंकवादियों ने मंगलवार को तीन घंटों में दो जगह सुरक्षाबलों पर हमला किया. मंगलवार को आतंकवादियों ने पहले श्रीनगर के सौरा में एक जवान की गोली मार दी. हमले में शहीद जवान की बेटी भी घायल हो गई. इसके बाद कुलगाम में भी आतंकियों सुरक्षाबलों पर हमला किया. कुलगाम के यारीपोरा पुलिस थाना क्षेत्र में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया.
आतंकियों के फेंके ग्रेनेड में तीन लोग घायल हो गए. जिनकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियों में काफी इजाफा हो गया है. आये दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो रही है. बता दें, बीते मंगलवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है.