Loading election data...

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, आतंकवाद को खत्म करने पर जोर

Jammu Kashmir News केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 8:00 PM

Jammu Kashmir News केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा स्थिति में सुधार, 2018 में हुई 417 आतंकी घटनाएं कम होकर 2021 में 229 होने तथा 2018 में शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों की संख्या 91 से घटकर 2021 में 42 होने की सराहना की.

आतंकवाद को जड़ से खत्म करने पर दिया जोर

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों (Terrorists in Jammu Kashmir) के खिलाफ सक्रिय अभियानों और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह या वित्तीय सहायता से वंचित करने पर जोर दिया. अमित शाह ने सुरक्षाबलों और पुलिस को प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियानों और जेलों से आतंकवादियों की निगरानी गतिविधियों के लिए वास्तविक समय आधारित समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


जम्मू-कश्मीर में NCB को मजबूत करने का दिया निर्देश

बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने नार्को आतंकवाद को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को और मजबूत करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के सपने को साकार करने के लिए सीमा पार से जीरो घुसपैठ सुनिश्चित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाना चाहिए.

Also Read: Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती

Next Article

Exit mobile version