Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के साथ मिलकर पुलिस ने शनिवार को नार्को आतंकी मॉड्यूल (Narco Terror Module) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनके पास से 4 पिस्टल, दस ग्रेनेड, 21 लाख रुपये नकद, चार गाड़ियां और 9 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कश्मीर जोन पुलिस के हवाले के बताया गया है कि बरामद हेरोइन की बाजार मूल्य 45 करोड़ रुपये है.
पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग नार्को मॉड्यूल चला रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया. हमने नाकेबंदी की और वाहनों की तलाशी ली. इस दौरान नौ किलो हेरोइन समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस अधिकारी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, इन चीजों की बरामदगी के साथ एक नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक ट्रक, एक कार और एक स्कूटी को सीज किया है.
#UPDATE | Baramulla Police busted a narco terror module, with the arrest of six persons and recovery of 4 pistols, 10 grenades, Rs 21 lakhs cash, 4 vehicles & 9 kgs of heroin (market value Rs 45 crores): Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) June 19, 2021
फिलहाल आतंकियों का नाम सामने नहीं आया है जिनकी ये मदद करते थे. आशंका जताई जा रही है कि यहां किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने की योजना थी. इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को श्रीनगर के सैदापोरा ईदगाह इलाके में एक पुलिसकर्मी पर घर के बाहर हमला कर दिया था. इसमें पुलिसकर्मी शहीद हो गया. हमले के बाद अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन आतंकियों का पता नहीं चल पाया.
Also Read: लॉकडाउन में पत्नी और बेटे संग मिलकर घर में ही खोद दिया 20 फीट का कुआं, गांव में थी पानी की दिक्कत