Jammu Kashmir Pulwama Encounter News जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के नायरा इलाके में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मी को गोली मारे जाने की खबर सामने आई. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद के रूप में हुई है. हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की अस्पताल में मौत हो गई.
J&K | An encounter breaks out between terrorists and security forces at the Naira area of Pulwama. Details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) January 29, 2022
जानकारी के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने अनंतनाग जिला के हसापोरा इलाके में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया. हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे. हमले में घायल हैड कांस्टेबल को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित किया.
इस हमले के बाद से पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान छेड़ दिया है. वहीं, श्रीनगर के महाराजा बाजार में शनिवार शाम करीब 4.30 बजे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है. हमले के तुरंत बाद आतंकी घटनास्थल से भाग खड़े हुए. आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है. श्रीनगर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बताया कि महाराजा बाजार में किसी भी प्रकार का ग्रेनेड से हमला नहीं हुआ है.