जम्मू-कश्मीर: रजवार इलाके से जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी गिरफ्तार, हथियार व गोला बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर में सोमवार को हंदवाड़ा पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. हंदवाड़ा पुलिस ने रजवार इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सोमवार को हंदवाड़ा पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. हंदवाड़ा पुलिस ने रजवार इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के पास से पुलिस हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.
आतंकियों के खिलाफ कई स्तरों पर चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि घाटी में आतंकियों की ये नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है. खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के खिलाफ कई स्तरों पर अभियान चला रही है. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इसी कारण बौखलाए हुए आतंकी संगठनों की ओर से हमलों के जरिए साजिशों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया था भंडाफोड़
इससे पहले इसी महीने 9 फरवरी को अनंतनाग पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने तीन हाइब्रिड आतंकवादियों सहित ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी.
Also Read: Bar License Case: समीर वानखेड़े ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, FIR रद्द करने की अपील