profilePicture

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Kulgam Encounter जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2021 4:59 PM
an image

Kulgam Encounter जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुलगाम जिले के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल ने एक सर्च अभियान शुरू किया है. सुरक्षाबल इलाके में खोजबीन कर रहे थे. तभी अचानक आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया और सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.

Also Read: पुणे वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में 7 जगहों पर ED की छापेमारी, नवाब मलिक के मंत्रालय के अधीन है बोर्ड

Next Article

Exit mobile version