Jammu Kashmir News: 2018 के बाद से सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं में आई कमी, गृह राज्य मंत्री ने दी जानकारी

Jammu Kashmir News केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं में काफी कमी आई है. 2018 में इस तरह की 143 घटनाएं सामने आई. जबकि, 2019 में 138, 2020 में 51 घटनाएं घटीं. वहीं 2021 में 34 ऐसे मामले सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 4:46 PM

Jammu Kashmir News केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अनके लांच पैडों पर बड़ी सख्या में आतंकवादी मौजूद है. हालांकि, नित्यानंद राय ने कहा कि सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं में काफी कमी आई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 2018 में इस तरह की 143 घटनाएं सामने आई. जबकि, 2019 में 138, 2020 में 51 घटनाएं घटीं. वहीं, 2021 में 34 ऐसे मामले सामने आए हैं.

नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का हो रहा पालन

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पाकिस्तान और भारत पिछले करीब एक साल से नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का पालन कर रहे हैं. एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से बुनियादी ढांचे का निर्माण कराए जाने और आतंकवादियों ने सीमापार से लांच पैडों से घुसपैठ की कोशिश के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मांगी गयी जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील अभियान संबंधी मामले से संबंधित है और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में इसे बताया नहीं जा सकता. हालांकि, नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र सरकार एलओसी पर सुरक्षा हालात की नियमित समीक्षा करती है और आतंकवादियों समेत अन्य खतरे वाले तत्वों की किसी भी हरकत को नाकाम करने के लिए एहतियाती कदम उठाती है.

जम्मू-कश्मीर में रोजगार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार

वहीं, सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न विभागों में खाली पदों का आंकड़ा पेश किया है. आंकड़ों के मुताबिक, जब से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है तब से विभिन्न विभागों में 26,330 खाली पदों की पहचान की गई है. इनमें से 11,324 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. हालांकि, अब भी 15006 पद खाली हैं और इन पदों पर वेकैंसी निकलने की पूरी संभावना है. केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में रोजगार (Sarkari Naukari 2022) के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने संसद में दी ये जानकारी

बताया गया कि लद्दाख में भी कई नौकरियां आने वाली हैं. जम्मू कश्मीर में भरे गए रिक्त पदों पर लोकसभा में एक लिखित प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से संघशासित प्रदेश के विभिन्न विभागों में 26,330 पदों की पहचान की गई है और वर्तमान में 11,324 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version